Mispal - Story - Mohan Rakesh

मोहन राकेश :: :: :: मिस पाल :: कहानी वह दूर से दिखाई देती आकृति मिस पाल ही हो सकती थी। फिर भी विश्वास करने के लिए मैंने अपना चश्मा ठीक किया। नि:संदेह, वह मिस पा

Jun 7, 2023 - 13:29
Dec 19, 2025 - 08:16
 0  0
Mispal - Story - Mohan Rakesh
मोहन राकेश :: :: :: मिस पाल :: कहानी वह दूर से दिखाई देती आकृति मिस पाल ही हो सकती थी। फिर भी विश्वास करने के लिए मैंने अपना चश्मा ठीक किया। नि:संदेह, वह मिस पाल ही थी। यह तो खैर मुझे पता था कि वह उन दिनों कुल्लू में ही कहीं रहती है, पर इस तरह अचानक उससे भेंट हो जाएगी, यह नहीं सोचा था। और उसे सामने देख कर भी मुझे विश्वास नहीं हुआ कि वह स्थायी रूप से कुल्लू और मनाली के बीच उस छोटे-से गाँव में रहती होगी। जब वह दिल्ली से नौकरी छोड़ कर आई थी, तो लोगों ने उसके बारे में क्या-क्या नहीं सोचा था !