Brought wife

खूबसूरत-सी यह दोस्ती शायद प्रेम का रूप लेती, लेकिन अगले कुछ दिनों में ही अंकुश का रिश्ता तृप्ति के लिए आ गया। अंकुश के घरवालों ने पहली नजर में तृप्ति को पसंद कर

Aug 17, 2022 - 14:09
Dec 19, 2025 - 08:16
 0  0
Brought wife
खूबसूरत-सी यह दोस्ती शायद प्रेम का रूप लेती, लेकिन अगले कुछ दिनों में ही अंकुश का रिश्ता तृप्ति के लिए आ गया। अंकुश के घरवालों ने पहली नजर में तृप्ति को पसंद कर लिया। एक महीने के भीतर ही वह उस घर की बहू बन गई। तृप्ति और अंकुश के स्वभाव में बेहद फर्क। तृप्ति हंसमुख और चंचल थी तो अंकुश गंभीर, चिडचिडे स्वभाव के। पहली ही रात उन्होंने अपने कडवेपन का सबूत दे दिया था।