प्रेमाश्रम

'प्रेमाश्रम' की कथा का सृत्रपात बनारस से बाहर मील दूर लखनपुर गाँव से होता है। ज़मींदार ज्ञानशंकर की ओर से शुद्ध घी के लिए बयाना बँटना है। केवल मनोहर नहीं लेता।

Jun 27, 2022 - 03:04
Dec 19, 2025 - 08:16
 0  0
प्रेमाश्रम
'प्रेमाश्रम' की कथा का सृत्रपात बनारस से बाहर मील दूर लखनपुर गाँव से होता है। ज़मींदार ज्ञानशंकर की ओर से शुद्ध घी के लिए बयाना बँटना है। केवल मनोहर नहीं लेता। मनोहर की घृष्टता ज़मींदार और उसके कारिन्दा गौस खाँ के लिए असह्य थी। ज्ञानशंकर तो उससे बहुत नाराज़ होते हैं और इस मामले को लेकर अपने चाचा प्रभाशंकर तक से बिगड़ जाते है। प्रभाशंकर पुराने रईस हैं, बनारस के औरंगाबाद मुहल्ले में रहते हैं और अपने असामियों के प्रति भी वात्सल्य भाव रखते हैं।